21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार जेल में खेलकूद महोत्सव

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में 10 दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. कारा अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों के मन में सकारात्मक बदलाव आये, यहां बंद लोग अतीत को याद न करें, इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन […]

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में 10 दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव मंगलवार को शुरू हुआ. कारा अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने महोत्सव का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों के मन में सकारात्मक बदलाव आये, यहां बंद लोग अतीत को याद न करें, इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

कुल नौ तरह के खेल में जेल में बंद 600 कैदी खिलाड़ी के रूप में भाग ले रहे हैं. वालीबॉल में 72, चेस में 46, कैरम बोर्ड में 158, स्पून रेस में 60, बाधा रेस में 60, लौंग जंप में 75, हाई जंप में 50, शॉर्ट पुट में 53 और पेंटिंग में 52 खिलाड़ी शामिल हैं. जेल अधिकारियों के आह्वान और प्रोत्साहन की वजह से कैदियों ने इस महोत्सव में रुचि दिखायी है. खेल महोत्सव के लिए कारा प्रशासन के द्वारा खेल और सभी खिलाड़ियों के लिए संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं.

खेल महोत्सव के आयोजन का प्रभारी पांडेय शिशिरकांत को बनाया गया है. उन्होंने सभी टीम और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है. उदघाटन समारोह में कारापाल चंद्रशेखर प्रसाद सुमन और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें