17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: हरमू में अवैध तरीके से बन रहा था मैरेज हॉल, दीवार गिरी, चार घायल

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मैरेज हॉल की मिट्टी की दीवार सोमवार की शाम गिर गयी. दीवार के मलबे की चपेट में आने से महिला मजदूर सहित चार मजदूर घायल हो गये़ स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. महिला मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ बताया जा रहा है कि […]

रांची : हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन मैरेज हॉल की मिट्टी की दीवार सोमवार की शाम गिर गयी. दीवार के मलबे की चपेट में आने से महिला मजदूर सहित चार मजदूर घायल हो गये़ स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. महिला मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से हरमू हाउसिंग कॉलोनी में मैरेज हॉल का निर्माण किया जा रहा है़.
मिट्टी के गिलावा पर ही 20 फीट की दीवार खड़ी कर दी गयी थी़ उक्त दीवार के सपोर्ट के लिए पीलर नहीं बनाया गया था़ सोमवार को दीवार पर प्लास्टर किया जा रहा था़ इसी दौरान दीवार गिर गयी. कॉलोनी में अवैध तरीके से बन रहे मैरेज हॉल के संबंध में कई बार स्थानीय लोग ने जिला प्रशासन व नगर निगम के सीइओ को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन मैरेज हॉल के बगल में डिवाइन रोज स्कूल चलता है़ यदि स्कूल के समय दीवार गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
हरमू में दीवार गिरने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. अगर इस दीवार को नगर निगम से अनुमति लिये बिना बनाया जा रहा था, तो गंभीर बात है. मंगलवार को संबंधित वार्ड के अभियंता को घटनास्थल पर भेजा जायेगा. अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
आशा लकड़ा, मेयर नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें