7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांभवी पेट्रोल पंप के कर्मियों को पिस्टल दिखा कर कार के शीशे खुलवाये, दिन-दहाड़े 6.67 लाख की लूट

रांची : सेटलाइट कॉलोनी मोड़ पर स्थित शांभवी पेट्रोल पंप के चार कर्मचारियों से आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन-दहाड़े 12़ 10 बजे मेकन कॉलोनी स्थित गुलाब वाटिका के सामने 6़ 67 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट करने के बाद अपराधी डोरंडा की ओर भाग गये़ घटना की सूचना एक कर्मचारी ने पेट्रोल […]

रांची : सेटलाइट कॉलोनी मोड़ पर स्थित शांभवी पेट्रोल पंप के चार कर्मचारियों से आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन-दहाड़े 12़ 10 बजे मेकन कॉलोनी स्थित गुलाब वाटिका के सामने 6़ 67 लाख रुपये लूट लिये. लूटपाट करने के बाद अपराधी डोरंडा की ओर भाग गये़ घटना की सूचना एक कर्मचारी ने पेट्रोल पंप में दी़ उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी़ सूचना मिलने के पौन घंटे बाद डोरंडा पुलिस पहुंची, जबकि डेढ़ घंटे के बाद सिटी एसपी, हटिया एएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहले पेट्रोप पंप और बाद में घटनास्थल पर पहुंचे़.
क्या है मामला : पेट्रोल पंप संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह कार (जेएच 01 बीवी-5362) में राजेश लोहरा, समीर लकड़ा, सुरेंद्र उरांव व संदीप थापा छह लाख 66 हजार आठ सौ रुपये लेकर निकले़ रुपये का बैग सुरेंद्र उरांव के पास था़ वे लोग बैंक ऑफ इंडिया मेकन की श्यामली शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे़ पेट्रोप पंप से मेकन कॉलोनी स्थित गुलाब वाटिका पहुंचे ही थे़, उसी समय पीछे से तीन बाइक पर हथियारों से लैस आठ अपराधी आये और ब्रेकर के पास कार धीमा होते ही चारों ओर से घेर लिया़ .

कार का शीशा बंद था़ एक अपराधी ने पिस्टल का ट्रिगर चढ़ाते हुए कहा कि रुपये दो नहीं, तो गोली मार देंगे़ गोली मारने के भय से चारो पंपकर्मी घबरा गये और शीशा खोल दिया़ शीशा खुलते ही अपराधी सुरेंद्र लोहरा से रुपये वाला बैग छीन कर कार की चाभी ले ली और डोरंडा की ओर फरार हो गये़ तीनों बाइक के नंबर भी भुक्त भोगी ने देखे हैं और पुलिस को बताया है़.

पंप से दो सौ मीटर की दूरी पर है घटनास्थल : मेकन का गुलाब वाटिका पेट्रोल पंप से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है़ घटना के तुरंत बाद मैनेजर संदीप थापा वहां से भागने लगा, तो एक अपराधी ने उस पर हेलमेट से वार भी किया, लेकिन किसी प्रकार से बचते हुए वे एक बाइक से लिफ्ट लेकर पंप पहुंचे और घटना की जानकारी संचालक प्रमोद को दी़ प्रमोद कुमार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी़ उसके बाद भी पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची़.
हमेशा होता है वीवीअाइपी मुवेंट : पंप संचालक प्रमोद कुमार का कहना है कि शांभवी पेट्रोल पंप हरमू बाइपास के बगल में स्थित है़ वहां हर समय वीवीआइपी मुवेंट होता रहता है़ उसके बाद भी अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया़.
एक घंटे तक सीसीटीवी की जांच की गयी : डाेरंडा पुलिस ने करीब एक घंटे तक सीसीटीवी के फुटेज देखे. उसमें एक-दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दी है़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की जानकारी हासिल कर रही है़ पुलिस ने सुबह दस बजे से लेकर दिन के 12़ 30 बजे तक के सीसीटीवी फुटेज पंप से लिये है़ं.
2008 में इसी स्थान पर हुई थी लूट
प्रमाेद कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में भी उसी जगह पर 1़ 98 लाख रुपये की लूट हुई थी़ उस समय कार से पीछा कर अपराधियों ने कर्मचारियों को बातों में फंसाया था और पीछे से काले रंग की बाइक से आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था़.
आदेश के बाद भी नहीं मिला हथियार का लाइसेंस
दक्षिणी छोटनागपुर पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले साल जनवरी से फरवरी तक नौ पंप में लूट हुई थी़ डीजीपी ने सभी डीलर को हथियार का लाइसेंस तत्काल देने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक किसी भी डीलर को लाइसेंस मुहैया नहीं कराया गया है़ सूचना मिलते ही एसोसिएशन के सुबोध दुबे, राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य, मानस सिन्हा, प्रशांत चौधरी, निकुन, विवेक व राजेश प्रसाद शंभावी पेट्रोप पंप पहुंचे और घटना की जानकारी ली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें