Advertisement
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव अवैध करार
रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को अवैध करार दिया है. स्टेट बार काउंसिल की जेनरल बॉडी की रविवार को हुई आपात बैठक में इसका फैसला लिया गया़ माॅडल रूल्स के तहत चुनाव नहीं करने और काउंसिल प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में 16 वकीलों पर अनुशासनात्मक […]
रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को अवैध करार दिया है. स्टेट बार काउंसिल की जेनरल बॉडी की रविवार को हुई आपात बैठक में इसका फैसला लिया गया़ माॅडल रूल्स के तहत चुनाव नहीं करने और काउंसिल प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में 16 वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गयी है. इनसे पूछा गया है कि काउंसिल के निर्देशों का पालन नहीं करने पर क्यों नहीं उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन का कोई सदस्य चार्ज लेता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी़ रांची जिला बार एसोसिएशन की ओर से 19 फरवरी को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत चुनाव कराया गया था़.
10 दिनों में पूरी करें प्रक्रिया, नहीं तो रद्द होगी मान्यता : बार काउंसिल ने समन्वय समिति और इलेक्शन कमेटी को 10 दिनों के अंदर जिला बार एसोसिएशन की जेनरल बैठक बुला कर मॉडल रूल्स के तहत चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने निर्देश दिया है. तीन सदस्यीय कमेटी बना कर सूचित करने को कहा गया है, ताकि एक माह में चुनाव कराया जा सके. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो एसोसिएशन की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी. बार काउंसिल की तरफ से प्रदान की जानेवाली सुविधाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा. बैठक में बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन, वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, महेश तिवारी, रामसुभग सिंह, एसएस ओझा समेत कई सदस्य उपस्थित थे.
अभी नोटिस की जानकारी नहीं : रामानुज तिवारी
जिला बार एसोसिएशन की चुनाव संचालन समिति के सदस्य रामानुज तिवारी ने कहा कि उन्हें अभी जानकारी नहीं है कि चुनाव को अवैध घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा : खबर की पुष्टि होने के बाद जो भी विधि सम्मत प्रक्रिया होगी, उस पर अमल करेंगे. पूर्व सचिव कुंदन प्रकाश ने कहा कि मुझे चुनाव रद्द होने या अपने खिलाफ नोटिस जारी होने के बारे में जानकारी नहीं है. अगर यह हुआ है तो दुर्भाग्यपूर्ण है. पांच दिसंबर को इस्तीफा देने के बाद मेरी चुनाव या किसी बैठक में कोई भूमिका नहीं है. हां, एसोसिएशन का सदस्य होने के नाते मैंने वोट डाला है अौर यही मेरा दोष है. इस आधार पर तो बार एसोसिएशन के उन सभी मतदाता अौर प्रत्याशी दोषी हैं, जो चुनाव में खड़े हुए या जिन्होंने मतदान किया.
किन-किन वकीलों पर शुरू हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई
कुंदन प्रकाश, अरविंद कुमार सिंह, रामानुज तिवारी, अजय तिवारी, जगदीश चंद्र पांडेय, अनिल कंठ, अमरेंद्र ओझा उर्फ अमरेंद्र झा, संजय तिवारी, अखौरी प्रमोद बिहारी, पवन खत्री, सुधीर कुमार सिन्हा, अनिल पराशर, रतीश रौशन उपाध्याय, शिशिर कुमार, श्रीराम मिश्रा और बीसी झा.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल का फैसला
16 वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू
अगर कोई चार्ज लेता है, तो उस पर भी होगी कार्रवाई
क्यों हुआ फैसला
झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने बार-बार पत्र भेज कर मॉडल रूल्स के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी मॉडल रूल्स का अनुपालन नहीं किया गया़ काउंसिल की ओर से भेजे गये प्रतिनिधिमंडल के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement