21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठनात्मक चुनाव : भाजपा रांची जिला ग्रामीण का चुनाव संपन्न

रांची: सांसद रामटहल चौधरी के बेटे रणधीर चौधरी भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को बूटी मोड़ स्थित छोटानागपुर हाइस्कूल में हुए चुनाव में रणधीर चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. जिला प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा और पर्यवेक्षक भूपन साहु की ओर से इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया […]

रांची: सांसद रामटहल चौधरी के बेटे रणधीर चौधरी भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. रविवार को बूटी मोड़ स्थित छोटानागपुर हाइस्कूल में हुए चुनाव में रणधीर चौधरी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.

जिला प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा और पर्यवेक्षक भूपन साहु की ओर से इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. चुनाव में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक रामकुमार पाहन, जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर समेत 15 मंडलों के अध्यक्ष समेत जिला प्रतिनिधि, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष समेत कई उपस्थित थे.
नियम तोड़ने का आरोप
इधर नगड़ी के स्वर्णरेखा हॉल में महामंत्री राजन साव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें जिलाध्यक्ष के चुनाव में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि जिलाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में अवैध तरीके से चुनाव कराया गया है. प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति के सदस्यों को चुनाव के संबंध में जानकारी नहीं दी गयी है. जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी और जिला चुनाव प्रभारी से 23 फरवरी को चुनाव कराने का आग्रह किया था, जिसे नहीं माना गया.
अमित पलामू के जिलाध्यक्ष
अमित कुमार तिवारी को सर्वसम्मति से पलामू जिला का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. रविवार को पलामू में हुए शांतिपूर्ण चुनाव के बाद जिला चुनाव प्रभारी गामा सिंह और पर्यवेक्षक ओम प्रकाश ने अमित तिवारी को प्रमाण पत्र सौंपा.
चुनाव रद्द करने के लिए प्रदेश नेतृत्व को ज्ञापन सौंपेंगे
बैठक में 21 फरवरी को हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव को रद्द करने के लिए प्रदेश नेतृत्व को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिलाध्यक्ष की ओर से 23 फरवरी को होने वाले चुनाव को वैध ठहराने का आग्रह किया जायेगा. इनका कहना है कि मंडल अध्यक्ष की ओर से चुनाव पदाधिकारियों को सूचना दी जाती है. इनके द्वारा चुनाव का स्थल भी तय किया जाता है. रविवार को हुए चुनाव की सूचना प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत महतो, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शशिभूषण भगत और सुरेंद्र पांडेय को भी नहीं दी गयी. जब उक्त पदाधिकारियों से इस संबंध में पूछा गया, तो इन्होंने सूचना नहीं मिलने की बात को स्वीकार किया.
प्रदेश नेतृत्व की ओर से तय की गयी थी तिथि : रंजीत
रांची जिला ग्रामीण के जिला प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से चुनाव की तिथि तय की गयी थी. कोर कमेटी की बैठक में 25 फरवरी से पहले चुनाव का फैसला हुआ है. चुनाव के संबध में जिलाध्यक्ष को भी अवगत कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें