उपभोक्ता एक आदर्श विभाग के रूप में इसका उदाहरण दे सकें. उन्होंने यह भी कहा कि हर हाल में बिजली चोरी रोकी जाये. इसे यदि आप रोकने में सफल हो गये, तो अधिक राजस्व उगाही की चिंता काफी कम हो जायेगी. बिजली चोरी रोकने के लिए हर दिन प्रयास किये जायें. श्री कुमार ने कहा कि कर्मियों की जो समस्याएं लंबित हैं, उसका यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा. एमएसीपी सहित अन्य मामलों को देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर मांगे पूरी कर दी गयी है. इस अवसर पर बिहार से आये बिजली यूनियन के पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी अपनी बातों को रखा अौर कहा कि प्रबंधन के साथ यूनियन के पदाधिकारी से हमेशा मुलाकात करते रहनी चाहिए.
महामंत्री पीके जायसवाल ने महामंत्री का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया अौर प्रोन्नति सहित अन्य मांगों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया. इस अवसर पर अध्यक्ष अखिलेश कुमार, सेवानिवृत्त अभियंता राम कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया गया. वहीं कार्यक्रम के दौरान थोड़ी देर के लिए बिजली कटी. जिस पर सदस्यों ने कहा कि बिजली के कार्यक्रम में ही बिजली कट गयी है. हालांकि थोड़ी देर के बाद बिजली आ गयी थी. धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त लोगों के अलावा कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राज्य भर के संघ के सदस्य शामिल होने आये थे.