एस्टेक झारखंड की शिकायत पर दिल्ली पुलिस और बचपन बचाओ आंदोलन के पदधारियों ने संयुक्त छापामारी कर इन बालिकाओं को छुड़वाया. इन बालिकाओं को दिल्ली के विभिन्न शेल्टर होम में रखा गया था. जूवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाही पूरा होने के बाद इन्हें रांची लाकर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया.
Advertisement
दिल्ली और गुड़गांव से छुड़ायी गयीं पांच बच्चियां
रांची. झारखंड की पांच बालिकाओं को दिल्ली और गुड़गांव से छुड़वा कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है. इनमें गुमला की दो, चाईबासा की दो और रांची जिले की एक बच्ची शामिल है. ये बच्चियां नोएडा, दिल्ली के वसंत विहार और हरियाणा के गुड़गांव में घरेलू नौकर का काम पिछले कई वर्षों से कर […]
रांची. झारखंड की पांच बालिकाओं को दिल्ली और गुड़गांव से छुड़वा कर बाल कल्याण समिति को सौंपा गया है. इनमें गुमला की दो, चाईबासा की दो और रांची जिले की एक बच्ची शामिल है. ये बच्चियां नोएडा, दिल्ली के वसंत विहार और हरियाणा के गुड़गांव में घरेलू नौकर का काम पिछले कई वर्षों से कर रही थीं.
रांची की बच्ची को दिलाया गया 74 हजार का मुआवजा : एस्टेक के झारखंड चैप्टर के समन्वयक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि रांची के लापुंग की रहनेवाली किरण को उसके नियोक्ता से 74 हजार रुपये मुआवजे की राशि और वेतन के रूप में दिलवाये गये. यह राशि बच्ची के नाम से फिक्स डिपाजिट करवा दी गयी है. सभी नियोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. छुड़वायी गयी इन बच्चियों को रांची के प्रेमाश्रय में रखा गया है. सभी बालिकाओं की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement