रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पार्टी का बुद्धिजीवी मंच वैचारिक स्तंभ है़ मंच वैचारिक धरातल पर पार्टी को खड़ा कर भटकाव से बचाने का काम करना है़ बुद्धिजीवी मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांवों में जाकर जनता के बीच पार्टी के वैचारिक पक्ष को मजबूत करे़ं श्री महतो रविवार को पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के तीसरे महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़.
श्री महतो ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच के गठन के बाद बौद्धिक लोगों के जुड़ने से विचार बदले है़ं आजसू की पहचान लड़ाकों की पार्टी के रूप में थी़ हमारे संघर्ष का लंबा इतिहास है़ उसके साथ-साथ हमने अपना वैचारिक पक्ष भी मजबूत करने का प्रयास किया है़ मंच जनभावनाओं की आवाज को बुलंद करे़ जनसाधारण और झारखंड के मुद्दे पर संघर्ष करनेवालों की फौज खड़ी हो़ वहीं मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि बुद्धिजीवी लोग राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभा सकते है़ं स्थानीय नीति, रोजगार नीति व आरक्षण जैसी समस्याओं को राज्य की समृद्धि के लिए दूर करना जरूरी है़.
इस दौरान संगठन की ओर से पांच सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया़ वहीं पूर्व आइएएस अधिकारी बीके चांद दुबारा मंच के अध्यक्ष चुने गये़ मौके पर उमाकांत रजक, हसन अंसारी, डोमन सिंह मुंडा, मुकुंद मेहता, डॉ यूसी मेहता, वायलेट कच्छप, शिव शंकर प्रसाद सहित विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि मौजूद थे़