17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने के रथ पर सवार होंगे पहाड़ी बाबा

रांची: पहाड़ी बाबा का 17 वां वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से मनाया जायेगा. पहाड़ी बाबा सोने के रथ पर सवार होंगे व सारथी उनके नंदी होंगे. वार्षिकोत्सव 28 व 29 दिसंबर को मनाया जायेगा. आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए आयोजन समिति के लोग लगे हुए हैं. तैयारी शुरू कर दी गयी है. वार्षिकोत्सव का शुभारंभ […]

रांची: पहाड़ी बाबा का 17 वां वार्षिकोत्सव भव्य तरीके से मनाया जायेगा. पहाड़ी बाबा सोने के रथ पर सवार होंगे व सारथी उनके नंदी होंगे. वार्षिकोत्सव 28 व 29 दिसंबर को मनाया जायेगा. आयोजन को अविस्मरणीय बनाने के लिए आयोजन समिति के लोग लगे हुए हैं. तैयारी शुरू कर दी गयी है. वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 28 दिसंबर को सुबह आठ बजे मंडल के वरिष्ठ सदस्य प्रतापचंद्र साहु द्वारा हनुमान ध्वज के पूजन के साथ होगा. सुबह नौ बजे से रुद्राभिषेक शुरू होगा, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा.

121 पंडितों के साथ पंडित सुरेश सुंदर कांड का पाठ करेंगे. रात में सात बजे महाआरती की जायेगी. 29 दिसंबर को मुख्य मंदिर को सजाया जायेगा. पहाड़ी बाबा का भव्य श्रंगार किया जायेगा. उन्हें छप्पन भोग लगाया जायेगा. दोपहर एक बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भजन गायक मदन सोनी के अलावा बाहर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

151 किलो दूध से होगा बाबा का रुद्राभिषेक
151 किलो दूध, 21 किलो दही, 21 किलो गóो का रस, 21 किलो मधु के साथ पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक किया जायेगा. आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज द्वारा रुद्राभिषेक किया जायेगा. इसमें आम भक्त भी शामिल हो सकेंगे.

मंडल के सदस्यों की हुई बैठक
वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. इसमें तैयारियों का जायजा लिया गया. बैठक में मंडल के संयोजक प्रेम शंकर चौधरी, सह संयोजक भगवान दास काबरा, मीडिया प्रभारी उदय शंकर चौधरी व राजेश साहु, अमर पोद्दार, मुरारी लाल मंगल, किशोरी पोद्दार, उदय, दिनेश चौधरी, अशोक, संजय केडिया, कृष्णनंदन शर्मा, भोलू चौरसिया एवं राजू मिश्र सहित अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें