10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा. लावालौंग में बोले सीएम यहां नहीं चलेगी लेवी की संस्कृति

चतरा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में लेवी की संस्कृति नहीं चलेगी. माओवादी, टीपीसी व अन्य उग्रवादी संगठनों को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा. समाज से भटके युवा मुख्य धारा में लौट कर राज्य के विकास में सहयोग करें और उग्रवाद मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री शुक्रवार को […]

चतरा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि झारखंड में लेवी की संस्कृति नहीं चलेगी. माओवादी, टीपीसी व अन्य उग्रवादी संगठनों को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा. समाज से भटके युवा मुख्य धारा में लौट कर राज्य के विकास में सहयोग करें और उग्रवाद मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री शुक्रवार को चतरा के लावालौंग में आयोजित नौ कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में सभा को संबोधित कर रहे थे़.
जहां शांति, वहीं विकास
उन्होंने कहा : जहां शांति का वातावरण है, वहीं विकास होता है़ हिंसा किसी समस्या का सामाधान नहीं है. लावालौंग का विकास चाहते हैं, तो उग्रवाद को समाप्त करना होगा. हमारी सरकार कानून को सशक्त बना रही है. मुख्यमंत्री ने कहा : यज्ञ से भारतीय संस्कृति की पहचान बनती है. यज्ञ के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं.

देश को नेताओं ने नहीं, बल्कि संन्यासी, मुनियों ने बनाया है. भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की राह पर है़ उन्होंने कहा : यज्ञ से आध्यात्म की शक्ति अर्जित कर अच्छा काम करें. लोगों की मानसिकता बदलनी होगी. गांवों के विकास के लिए योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की गयी है. नौ कुंडीय महायज्ञ में राज्य व वंचित लोगों के विकास और गरीबी का खात्मा होने की कामना की.
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद : विधायक गणेश गंझू, जयप्रकाश सिंह भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, प्रमुख नीलम देवी, मुखिया सोनी देवी, डीसी अमित कुमार समेत कई लोग.
योजनाओं पर की चर्चा
मुख्यमंत्री हेडुम पंचायत के कल्याणपुर में योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में भी शामिल हुए़ उन्होंने लोगों से गांव में बैठक कर योजना तैयार करने को कहा. गांव के विकास की योजनाओं पर चर्चा की. कहा कि राज्य के सचिवालय की तरह हर पंचायत में सचिवालय होगा. यहां मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि बैठक कर रणनीति बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें