Advertisement
न सड़क, न नाली, बांस के सहारे बिजली
रांची : वार्ड नं 38 के महावीर नगर की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कहने को तो यह मोहल्ला रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है. परंतु इस मोहल्ले में अब तक रांची नगर निगम कोई भी विकास कार्य को अंजाम नहीं दे पाया है. मोहल्ले की लोगों की मानें तो […]
रांची : वार्ड नं 38 के महावीर नगर की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. कहने को तो यह मोहल्ला रांची नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आता है. परंतु इस मोहल्ले में अब तक रांची नगर निगम कोई भी विकास कार्य को अंजाम नहीं दे पाया है. मोहल्ले की लोगों की मानें तो मूलभूत सुविधाएं बहाल करने के लिए नगर निगम को कई पत्र लिखे गये हैं. परंतु अब तक मोहल्ले में जन सुविधा बहाल करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
मोहल्ले में पसरा रहता है कूड़ा-कचरा
मोहल्ले में 120 से अधिक घर हैं, जिसमें 800 से अधिक लोग रहते हैं. इततना बड़ा इलाका होने के बावजूद इस मोहल्ले में न तो सड़क है और न ही नाली. मोहल्ले में कूड़ा-कचरा भी जहां-तहां पसरा रहता है. ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि निगम के सफाइकर्मी इस मोहल्ले में नियमित रूप से कूड़े का उठाव करने नहीं आते. कूड़े-कचरे से उठनेवाले दुर्गंध से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है.
मोहल्ले से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का तार
मोहल्ले के बीच से बिजली का तार तो गुजरा है, परंतु वह 11 हजार वोल्ट का है. नतीजतन मोहल्ले के लोगों द्वारा 440 वोल्ट का कनेक्शन दूसरे मोहल्ले से लिया गया है. इस कार्य के लिए जगह-जगह बांस गाड़ कर उसमें तार लटका कर लाया गया है.
पूरे मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट नहीं
मोहल्ले में शाम के छह बजते ही अंधेरा पसर जाता है. ऐसा सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि यहां स्ट्रीट लाइट का इंतजाम नहीं है. मोहल्ले में 10 से अधिक बिजली के खंभे तो लगाये गये हैं.
परंतु किसी भी खंभे पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. लाइट नहीं रहने के कारण मोहल्ले के लोगों को रात में अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इसके अलावा मोहल्ले में सप्लाई पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है. इससे गरमी के दिनों में लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement