श्री दास सोमवार को सोनुवा प्रखंड के राघोई गांव में योजना बनाओ अभियान को लेकर हुई ग्रामसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री बहरागोड़ा के माटिहाना पंचायत सचिवालय में योजना बनाओ अभियान में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा िक गांवों का तभी विकास होगा, जब एक-एक व्यक्ति योजना से जुड़ेगा़ इसीलिए सरकार ने योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की़ विकास में राजनीति को फटकने नहीं दें. पंचायत सचिवालय से ही गांव की सरकार चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई की ऐसी व्यवस्था हो कि किसान साल में तीन फसल उपजा सकें. इससे बेरोजगारी दूर होगी. किसान से बड़ा कोई इंजीनियर नहीं है़ इसलिए चेकडैम कहां बनेगा, यह किसान तय करेंगे.
Advertisement
सीएम ने भी माना, जिला परिषद चुनाव में चला पैसों का खेल
रांची / जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के मामले में किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी, चाहे वह मुखिया हो या मुख्यमंत्री. गांव के विकास का खाका गांव के ही लोग तैयार करेंगे. जिस तरह से जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव में पैसों का खेल हुआ है, उससे पंचायती राज व्यवस्था […]
रांची / जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विकास के मामले में किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी, चाहे वह मुखिया हो या मुख्यमंत्री. गांव के विकास का खाका गांव के ही लोग तैयार करेंगे. जिस तरह से जिला परिषद चेयरमैन के चुनाव में पैसों का खेल हुआ है, उससे पंचायती राज व्यवस्था की छवि धूमिल हुई है. अब आगे से ऐसा नहीं होगा. जिला परिषद चेयरमैन को भी अब जनता सीधे चुनेगी. सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है.
श्री दास सोमवार को सोनुवा प्रखंड के राघोई गांव में योजना बनाओ अभियान को लेकर हुई ग्रामसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री बहरागोड़ा के माटिहाना पंचायत सचिवालय में योजना बनाओ अभियान में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा िक गांवों का तभी विकास होगा, जब एक-एक व्यक्ति योजना से जुड़ेगा़ इसीलिए सरकार ने योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की़ विकास में राजनीति को फटकने नहीं दें. पंचायत सचिवालय से ही गांव की सरकार चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई की ऐसी व्यवस्था हो कि किसान साल में तीन फसल उपजा सकें. इससे बेरोजगारी दूर होगी. किसान से बड़ा कोई इंजीनियर नहीं है़ इसलिए चेकडैम कहां बनेगा, यह किसान तय करेंगे.
6000 करोड़ सीधे आयेगी पंचायत में : सीएम ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के तहत 6000 करोड़ सीधे पंचायत को आयेगा. हर पंचायत को 80 लाख से एक करोड़ मिलेंगे. सभी विधवा बहनों को सरकार इंदिरा आवास और पेंशन मुहैया करायेगी. इसे सत्र 2016-17 की बजट में डाला जायेगा. 18 फरवरी से पेंशन के मसले पर अधिकार शिविर लगेगा.
थोड़ा इंतजार करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 वर्षों तक इंतजार किया है. एक-दो साल और इंतजार करें. विकास की गंगा बहेगी. 14 साल के गड्ढे को अकेले भरना संभव नहीं है. सभी का सहयोग चाहिए. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित कई लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement