रांची: झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक की कार्यकारिणी में लिये गये निर्णयों की घोषणा सोमवार को की गयी. संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी, महासचिव नरोत्तम सिंह मुंडा व प्रदेश प्रवक्ता ऋषिकेश पाठक ने कहा कि बजट सत्र के दाैरान जंतर-मंतर पर 27 फरवरी से बेमियादी धरना दिया जायेगा.
धरना में विभिन्न जिलों के पारा शिक्षक भाग लेंगे. इस दाैरान शिक्षक प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. धरना में शामिल होने के लिए सैकड़ों पारा शिक्षक 24 फरवरी को दिल्ली रवाना होंगे. मार्च में राज्य के सभी विधायकों के आवास पर धरना दिया जायेगा.
सभी जिलों में पांच चरणों में (21 फरवरी से) सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. जिलाें का चुनाव चार चरणों में 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 24 अप्रैल व एक मई को होगा, जबकि प्रदेश समिति का चुनाव आठ मई को होगा.