मंत्री ने कहा कि तीनों मेडिकल कॉलेज में जो भी पोस्ट खाली हैं, उसे तत्काल भरें. एमजीएम व पीएमसीएच में अगले दो दिनों में 25-26 नर्सों की पोस्टिंग की जायेगी. वहीं एमसीआइ गाइडलाइन के अनुरूप एमजीएम व पीएमसीएच के अस्पताल के ऊपरी तल्ले में लेक्चर हॉल बनाने पर सहमति बनी है. यह हॉल प्री फैब्रिकेटेड मैटेरियल से बनेगा, जिसे मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. हॉल की क्षमता एक सौ व्यक्तियों की होगी. वहीं एमसीआइ के निर्देशानुसार अब तक जो भी काम हुए हैं, उसकी प्रगति रिपोर्ट भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव को भेजने का निर्देश भी मंत्री ने दिया है.
Advertisement
विभाग एमसीआइ गाइडलाइन के मानकों को पूरा करे : मंत्री
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को एमसीआइ के गाइडलाइन के अनुरूप सारे मानकों को पूरा करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है. नेपाल हाउस सचिवालय में वह एमसीआइ गाइडलाइन पर समीक्षा कर रहे थे. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व अन्य अधिकारी मौजूद थे. मंत्री ने कहा […]
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सोमवार को एमसीआइ के गाइडलाइन के अनुरूप सारे मानकों को पूरा करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिया है. नेपाल हाउस सचिवालय में वह एमसीआइ गाइडलाइन पर समीक्षा कर रहे थे. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बताया गया कि पीएमसीएच में एक्स रे मशीन लगा दिया जायेगा. फिलहाल सिटी स्कैन मशीन लगाना संभव नहीं है, इसे अगले वित्तीय वर्ष में लगाया जायेगा. विभागीय अधिकारियों ने कहा कि जबतक सिटी स्कैन मशीन नहीं लगती है, तब तक पीएमसीएच के समीप स्थित बीसीसीएल के अस्पताल से टाइअप कर लिया जायेगा. ताकि मरीजों को वहां भेजकर सिटी स्कैन कराया जा सके. मंत्री ने कहा कि जो भी प्रक्रिया है, वह जल्द से जल्द पूरा करें ताकि सीट कम न हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement