Advertisement
सूफी सम्मेलन 20 मार्च को दिल्ली में
रांची : ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड के तत्वाधान में आतंकवाद के खिलाफ 20 मार्च को ‘अंतराष्ट्रीय सूफी सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को तैयारी समिति की बैठक हुई. इस सम्मेलन का नेतृत्व विश्वख्यात स्कॉलर मौलाना सैय्यद मो अशरफ मियां कछोचवी करेंगे. झारखंड तैयारी […]
रांची : ऑल इंडिया उलेमा मशाईख बोर्ड के तत्वाधान में आतंकवाद के खिलाफ 20 मार्च को ‘अंतराष्ट्रीय सूफी सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया गया है. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को तैयारी समिति की बैठक हुई. इस सम्मेलन का नेतृत्व विश्वख्यात स्कॉलर मौलाना सैय्यद मो अशरफ मियां कछोचवी करेंगे.
झारखंड तैयारी समिति की बैठक संयोजक सैय्यद फसीह अहमद चिश्ती की अध्यक्षता में हुई. इसमें आतंकवाद और कट्टरवाद के बढ़ते प्रकोप पर चिंता व्यक्त की गयी और सूफिइज्म के अभियान को आगे बढ़ाकर आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया गया. बैठक में कहा गया अलकायदा और किसी भी तरह के आंतकवाद एवं कट्टरवाद की इस्लाम में कोई जगह नहीं है.
अब आतंकवाद के विरुद्ध उठ खड़े होने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि बुजुर्गों, संतों, सूफियों के पैगाम-ए-मुहब्ब्त को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है. राज्य के सभी जिलों में पांच-पांच लोगों को समन्व्यक नियुक्त किया गया है. सम्मेलन में राज्य से काफी संख्या में लोग हिस्सा लेने के लिए दिल्ली जायेंगे.
सैय्यद फसीह अहमद ने बताया कि इस कांफ्रेस में पूरे देश के सभी खानकाहों के सज्जादह नशीं, जामिया अजहर, मिस्र के चीफ और अंतरराष्ट्रीय ख्यात स्कॉलर भाग लेंगे. बैठक में मौलाना सैय्यद सैफुद्दीन असदक, सैय्यद नुरूद्दीन असदक, एदार–ए–शरिया के सरपरस्त सईद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ गुलफाम मुजीबी, नाजिमे आला मौलाना मोहम्मद कुतुबुद्दीन रिजवी, पपरवेज हसन, डॉ हलीमुद्दीन, हाजी अफसर कुरैशी, मुख्तार हुसैन रजवी, मौलाना जसीमुद्दीन, कारी अय्यूब, सैय्यद मौलाना नौशाद बरकाती, हाफिज मुजिबुर रहमान, मौलाना सेराजुद्दीन, मौलाना रेयाजुद्दीन, इम्तियाज खां, अधिवक्ता अंजुम रशीद, सैय्यद खालिद अहसन, अकीलुर रहमान, नदीम हबीबी, अलीमुद्दीन, प्रो सरवर साजिद, अख्तर अली, डॉ शहनवाज कुरैशी, सैय्यद खुर्शीद, सैय्यद तनवीर, हाजी समीउल्लाह खान, हाजी सईद कौसर, अनीस हैदर सहित अन्य उपस्थित थे. रांची से 18 फरवरी को जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement