शिक्षा सचिव ने कहा कि सुपर 40 की शुरुआत अगले वित्तीय वर्ष से की जायेगी. इसमें मैट्रिक परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थियों का टेस्ट लेकर चयन किया जायेगा़ इसके लिए राज्य भर में परीक्षा अायोजित की जायेगी़ परीक्षा के माध्यम से 40 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा़ सुपर फोर्टी संस्थान रांची में खोली जायेगी. इसमें विद्यार्थियों के रहने की भी व्यवस्था होगी़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी़ जिला स्तरीय कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों को संंबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेहतन का कोई विकल्प नहीं है़
इस वर्ष राज्य के सभी जिला मुख्यालय में काेचिंग की शुरुआत की गयी है़ इसके लिए जिला के 40 मेधावी बच्चों का चयन किया गया है़ उपायुक्त मनोज कुमारने कहा कि विद्यार्थियों को हर संभव मदद की जायेगी. जैक बोर्ड के विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में पीछे रह जाते थे, इसलिए नि:शुल्क काेचिंग की शुरुआत की गयी है़ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने कोचिंग संचालन प्रक्रिया के बारे में बताया़ शिक्षिका सरिता चंद्रा ने मंच संचालन व जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ मौके पर आइआइटी स्टडी सेंटर के निदेशक वीके सिंह, आइएसएम धनबाद के शिक्षक संजीव रंजन, जिला स्कूल के प्राचार्य महंत दूबे, मारवाड़ी स्कूल के प्राचार्य ब्रजकिशोर प्रसाद, बालकृष्ष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय की प्राचार्या दिव्या सिंह, शिक्षक नेता गंगा प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित थे़