मनोहरपुर: मनोहरपुर के सिदुवा पहाड़ी के समीप मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुिलस ने चार माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार किया, जबकि दो चार पहिया वाहन भी जब्त किये गये. शनिवार की देर शाम पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के घायल होने का दावा किया गया है.
आकाशजी के दस्ते के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने धावा बोला था, लेिकन पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से 34 राउंड फायरिंग की गयी. आकाशजी के दस्ते ने भी कुल 12 राउंड फायरिंग की. मुठभेड़ में कमजोर पड़ रहे नक्सली वहां से भाग खड़े हुए.
इधर, रविवार की सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन में 12 मोबाइल बरामद किये गये. सर्च ऑपरेशन के दौरान दीपराज सिंह व हरेकृष्णा को पुलिस ने घायलावस्था में धर दबोचा. मौके से टेंगराइन गांव निवासी मनोज सिंह व बुधेश्वर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.