रांचीः 85 करोड़ का राजस्व देनेवाला रांची का जिला खनन कार्यालय इन दिनों कर्मचारियों का टोटा ङोल रहा है. इस कार्यालय में 16 की जगह सिर्फ दस कर्मचारियों से ही काम चल रहा है. सबसे मजे की बात यह है कि यहां खान निरीक्षक के दो पद सृजित हैं, ये दोनों रिक्त हैं. खान निरीक्षक के नहीं होने से जिला स्तर पर पट्टा का निरीक्षण नहीं हो पा रहा है.
वहीं प्रोसेस सर्वर की भी कमी है. बताया गया कि वर्ष 2001 से ही इस कार्यालय में कर्मचारी नहीं हैं. कई बार इस संबंध में विभाग को पत्र भी लिखा गया. परंतु आज तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ. प्रत्येक कर्मचारियों पर कार्यो का बोझ ज्यादा है.