बताया जाता है कि परीक्षा से ठीक पहले युवकों से 300-300 रुपये जमा करने को कहा गया. इस पर कुछ युवकों को संदेह हुआ. जब एक युवक ने पूछा कि आप लोग नौकरी दिलाने का काम कब से कर रहे हैं, तब परीक्षा का अायोजन कर रहे लोगों ने उसका एडमिट कार्ड फाड़ दिया और उसे बाहर निकाल दिया.
दूसरे युवक के साथ भी ऐसा हुआ. इसके बाद लोगों को लगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है. बाद में वहां हंगामा होने लगा और लोगों की भीड़ जुट गयी. अनहोनी की आशंका देख परीक्षा लेने के नाम पर जुटे लोग वहां से फरार हो गये. एक कर्मचारी को युवकों ने खदेड़ कर पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. हालांकि इस मामले में किसी ने थाने में प्रथमिकी या लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.