17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, वर्णवाल बोले, समस्याओं के निराकरण में कोताही बरदाश्त नहीं

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गुरुवार को जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों को लेकर विभिन्न जिलों और विभागीय स्तर पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों का निष्पदान निर्धारित मानदंडों व ससमय किया जाये. उन्होंने कहा कि जन […]

रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गुरुवार को जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों को लेकर विभिन्न जिलों और विभागीय स्तर पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों का निष्पदान निर्धारित मानदंडों व ससमय किया जाये. उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निदान में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. श्री वर्णवाल ने कुल 40 शिकायतों की सुनवाई की.
डीलर नहीं दे रहा राशन
लातेहार के सुदर्शन यादव की शिकायत थी कि तेमकी गांव में जनवितरण के लाभुकों को डीलर निसात अहमद द्वारा अक्टूबर से अभी तक राशन का वितरण नहीं किया गया है और न ही मिट्टी तेल का वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में श्री वर्णवाल ने जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं.
बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा जांच के आदेश
समीक्षा बैठक के दौरान श्री वर्णवाल ने बोकारो जिला के बेरमो की कारो पंचायत से प्राप्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ को जांच के आदेश दिये हैं. कारो के विकास कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कविता देवी तथा सहायक मंजू देवी द्वारा बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है.
सरकारी जमीन पर की खेती, कर्मचारी निलंबित
जामताड़ा जिला के नाला प्रखंड के लखपति घोष की शिकायत थी कि मौजा गालाबार में 50 एकड़ सरकारी जमीन पर गांव के महावीर मंडल, बहादुर मंडल, अजीत मंडल व अन्य खेती कर रहे हैं. इसके एवज में अंचल के कर्मचारी चंद्रदेव दास द्वारा सरकारी जमीन पर खेती करने वालों से पैसे की वसूली की जा रही है. श्री वर्णवाल ने कर्मचारी को निलंबित करते हुए उपायुक्त को जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें