9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 कस्तूरबा स्कूलाें का हाल: छात्राएं टैब का नहीं कर पा रही हैं उपयोग, बिना इंटरनेट के दे दिया टैब

रांची: राज्य के कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को टैब तो दिया गया, पर स्कूल में वाइ-फाइ (इंटरनेट)की व्यवस्था नहीं हुई़ राज्य में 203 कस्तूरबा विद्यालय हैं, जिनमें टैब का वितरण हो चुका है, लेकिन 64 विद्यालयों ऐसे हैं, जिसमें इंटनेट कनेक्शन नहीं दिया गया है. इससे छत्राएं टैब का उपयोग नहीं कर पा रही है़ं […]

रांची: राज्य के कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को टैब तो दिया गया, पर स्कूल में वाइ-फाइ (इंटरनेट)की व्यवस्था नहीं हुई़ राज्य में 203 कस्तूरबा विद्यालय हैं, जिनमें टैब का वितरण हो चुका है, लेकिन 64 विद्यालयों ऐसे हैं, जिसमें इंटनेट कनेक्शन नहीं दिया गया है. इससे छत्राएं टैब का उपयोग नहीं कर पा रही है़ं छात्राओं को टैब देने की योजना की शुरुआत राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर की गयी थी़. इसके बाद सभी स्कूलों को टैब भेज दिया गया था़.

अधिकांश स्कूलों में टैब वितरण हो गया है़ टैब में कक्षा नौ से 12वीं तक की एनसीइआरटी की किताब अपलोड की गयी है़, जिससे कि छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा हो़ टैब में कहानी व महापुरुषों की जीवनी भी अपलोड की गयी है़ . शिक्षा विभाग ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में टैब वितरण के पूर्व वाइ-फाइ लगाने का निर्देश दिया था़ . वाइ-फाइ लगाने में आनेवाला खर्च विद्यालय काेष से वहन करने को कहा गया था़ इसके बाद भी स्कूलों में वाइ-फाइ की व्यवस्था नहीं की गयी है़ फलस्वरूप छात्राएं टैब का उपयोग नहीं कर पा रही है़ं कक्षा आठ में पढ़ने वाली 7,521 छात्राओं को टैब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के द्वारा दिया गया है़ इस पर झारखंड सरकार का लोगो लगा हुआ है़.

इन जिलों में नहीं हुई व्यवस्था
जिन स्कूलों को टैब दिया गया, वहां इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हुई. कुछ स्कूल ऐसे हैं, जहां वाइ-फाइ तो लगा दिया गया, पर छात्राओं को टैब नहीं मिला़ पलामू जिला में 12 कस्तूरबा स्कूल हैं. सभी स्कूलों में छात्राओं को टैब मिल गया है, पर वाइ-फाइ की व्यवस्था नहीं हुई है़ गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, पाकुड़, खूंटी के स्कूलों के अधिकांश विद्यालय में टैब वितरण के बाद भी इंटरनेट की व्यवस्था नहीं हुई है़ जिन स्कूलों में वाइ-फाइ नहीं लगाया गया है, उनमें जल्द से जल्द इंटरनेट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है़
गढ़वा में सबसे अधिक टैब
टैब पानेवाली सबसे अधिक 631 छात्राएं गढ़वा में है़ं गढ़वा के स्कूलों में छात्राओं को टैब मिलने से पहले वाइ-वाइ की व्यवस्था कर दी गयी थी़ जामताड़ा में सबसे कम 90 छात्राओं को टैब मिला है़ रांची, पलामू व पश्चिमी सिंहभूम में 500 से अधिक छात्राओं को टैब दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें