पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र के काटमकुली गांव में शंकर पाहन (37) हत्याकांड के दो आरोपी उदय मुंडा व राजकुमार उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार किया है.
ज्ञात हो कि गत 14 मई को शंकर पाहन की हत्या दी गयी थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि शंकर पाहन आपराधिक छवि वाला था और छह माह पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था.
वह आये दिन लोगों को परेशान किया करता था. उसकी हरकत से परेशान आठ-दस लोगों ने उसे 14 मई को शराब पिलायी, फिर इधर-उधर घुमाने के बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार शंकर पाहन ज्यादातर अपने ससुराल में ही रहता था. गिरफ्तार आरोपी एक ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करते हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.