घर में घुस कर तीन को मारा : जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह थापा टुडू शौच के लिए बाहर गया था़ इस बीच बोस्को ने कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी़ इसके बाद वह थापा के घर पहुंच गया़ थापा के छोटे भाई रमेश की हत्या कर दी़ बाद में बहन सोनिया और रमेश की पत्नी मालती को भी कुल्हाड़ी से मार डाला़ घटना के बाद कुल्हाड़ी को साफ कर वह अपने घर चला गया़ घटना की सूचना ग्राम प्रधान लोलिन मुरमू को दी गयी़ इसके बाद ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
Advertisement
डायन के आरोप में पत्नी की हुई थी हत्या, पति ने चार को मार डाला
पोटका. पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र स्थित सोहदा पंचायत के पाथरभांगा टोला चाटानी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी़ घटना बुधवार तड़के करीब छह बजे की है़ मृतकों में थापा टुडू (35), रमेश टुडू (30), रमेश टुडू की पत्नी मालती टुडू (20) व सोनिया टुडू (20) शामिल हैं. […]
पोटका. पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र स्थित सोहदा पंचायत के पाथरभांगा टोला चाटानी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गयी़ घटना बुधवार तड़के करीब छह बजे की है़ मृतकों में थापा टुडू (35), रमेश टुडू (30), रमेश टुडू की पत्नी मालती टुडू (20) व सोनिया टुडू (20) शामिल हैं. चारों की हत्या करने के बाद आरोपी बोस्को टुडू ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया़ बोस्को टुडू रिश्ते में थापा और रमेश का चचेरा भाई लगता है़
बताया जाता है कि 15 जनवरी को बोस्को टुडू की पत्नी बाली टुडू को डायन कह कर थापा, रमेश और सोनिया के छोटे भाई भैरव ने कुल्हाड़ी से मार डाला था़ मामले में पुलिस ने भैरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इसके बाद बोस्को ने बदला लेने के लिए चारों को मार डाला़ घटना को जमीन संबंधि विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है़ .
घर में घुस कर तीन को मारा : जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह थापा टुडू शौच के लिए बाहर गया था़ इस बीच बोस्को ने कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी़ इसके बाद वह थापा के घर पहुंच गया़ थापा के छोटे भाई रमेश की हत्या कर दी़ बाद में बहन सोनिया और रमेश की पत्नी मालती को भी कुल्हाड़ी से मार डाला़ घटना के बाद कुल्हाड़ी को साफ कर वह अपने घर चला गया़ घटना की सूचना ग्राम प्रधान लोलिन मुरमू को दी गयी़ इसके बाद ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
घर में घुस कर तीन को मारा : जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह थापा टुडू शौच के लिए बाहर गया था़ इस बीच बोस्को ने कुल्हाड़ी से मार कर उसकी हत्या कर दी़ इसके बाद वह थापा के घर पहुंच गया़ थापा के छोटे भाई रमेश की हत्या कर दी़ बाद में बहन सोनिया और रमेश की पत्नी मालती को भी कुल्हाड़ी से मार डाला़ घटना के बाद कुल्हाड़ी को साफ कर वह अपने घर चला गया़ घटना की सूचना ग्राम प्रधान लोलिन मुरमू को दी गयी़ इसके बाद ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
बताया जाता है कि 15 जनवरी को थापा और रमेश के पिता छोटो टुडू की बीमारी से मौत हो गयी थी़ इस पर परिजनों ने आरोप लगाया कि बोस्को टुडू की पत्नी बाली टुडू डायन है और उसी ने छोटो टुडू को मार डाला़ इसके बाद 15 जनवरी की शाम को ही भैरव टुडू ने बाली टुडू की हत्या कुल्हाड़ी से मार कर कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement