महाधिवक्ता ने प्रयोग प्रदर्शक को शिक्षकेत्तर कर्मचारी की श्रेणी में रखते हुए उम्रसीमा 60 वर्ष करने पर अपना विचार दिया था. हालांकि इस मामले में उच्च न्यायालय का भी एक आदेश आया, जिसमें सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 65 वर्ष रखने के संबंध में कहा गया है. इसके बाद ही उक्त प्रस्ताव को आज सिंडिकेट में रखा गया. कमेटी को सभी पक्षों को देखने के बाद अपनी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. इसे अब अगली बैठक में रखा जायेगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में महालेखाकार कार्यालय से अंकेक्षक (अॉडिटर) की नियुक्ति अनुबंध पर रखने संबंधी प्रस्ताव को स्थगित रखा गया. बैठक में कहा गया कि विवि के पास वर्तमान में पांच अॉडिटर कार्यरत हैं.
नयी नियुक्ति विज्ञापन के आधार पर की जाये. बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत छह योग्यताधारी प्रयोग प्रदर्शक को प्रयोग प्रदर्शक (प्रवर कोटि) में प्रोन्नति की स्वीकृित प्रदान कर दी गयी. इससे पूर्व दो जनवरी को सिंडिकेट की बैठकर में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. इसमें 20 जनवरी को होनेवाले दीक्षांत समारोह के लिए 1974 डिग्री व गोल्ड मेडल की स्वीकृित दी गयी. हालांकि दीक्षांत समारोह में 1828 डिग्री का ही वितरण किया जायेगा. बैठक में पांच अक्तूबर को वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को भी संपुष्ट किया गया. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.