Advertisement
बोकारो के बैंक अधिकारी की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका का बयान रांची का विकास देता था हत्या की धमकी
बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया के आचंलिक कार्यालय में मार्केटिंग प्रबंधक निशांत कुमार पनसारी की हत्या बोकारो थर्मल निवासी युवती के प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. इस बात का खुलासा युवती ने अदालत में दिये बयान में किया है. अदालत में दंडाधिकारी के समक्ष दिये बयान में युवती ने बताया है कि वह रांची विवि […]
बोकारो: बैंक ऑफ इंडिया के आचंलिक कार्यालय में मार्केटिंग प्रबंधक निशांत कुमार पनसारी की हत्या बोकारो थर्मल निवासी युवती के प्रेम प्रसंग के कारण हुई है. इस बात का खुलासा युवती ने अदालत में दिये बयान में किया है. अदालत में दंडाधिकारी के समक्ष दिये बयान में युवती ने बताया है कि वह रांची विवि से अकाउंट में पीजी कर चुकी है. बीकॉम की पढ़ाई संत जेवियर्स कॉलेज से की है. उसके अनुसार वर्ष 2008 में उसकी सहेली व रूम पार्टनर के माध्यम से रांची के चर्च रोड निवासी युवक विकास जायसवाल से दोस्ती हुई. कुछ माह बाद उसे पता चला कि विकास शादीशुदा है. वह उससे दूरी बनाने लगी, लेकिन विकास लगातार उसके पीछे लगा रहा.
विकास हमेशा निशांत की हत्या करवा देने की धमकी देता था : वर्ष 2011 में बैंकिग की तैयारी के लिए उसने रांची स्थित महेंद्रा एंड महेंद्रा कोचिंग संस्थान में नामांकन कराया. कोचिंग में गोमिया निवासी निशांत बतौर शिक्षक पढ़ाते थे. वहां दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. इसी बीच वर्ष 2012 में निशांत की बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी लग गयी. निशांत की पोस्टिंग गोमिया में हुई. निशांत से प्रेम करने के कारण विकास जायसवाल आक्रोशित हो गया और निशांत की हत्या की धमकी देने लगा.
प्रेमिका की खातिर विकास ने पत्नी को जलाया
विकास ने युवती से कहा कि उसके कारण ही उसने अपनी पत्नी को जला कर मारने की कोशिश की. युवती के साथ हॉस्टल में रहनेवाली उसकी सहेली को भी विकास ने निशांत की हत्या करवा देने की धमकी दी थी. 22 दिसंबर की रात निशांत की गोली मार कर सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकलांग विकास केंद्र के पास कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement