Advertisement
ज्यादातर मौत हर्ट अटैक व पैरालिसिस से : डॉ राठी
रांची : मैक्स अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव राठी ने कहा कि आज के समय में ज्यादातर मृत्यु हर्ट अटैक और पैरालिसिस से हो रही है. हृदय संबंधित रोग मूलत: दो कारणों से होते हैं. पहला कारण उम्र व अनुवांशिक कारण है. इसमें हम कोई बदलाव नहीं ला सकते. दूसरा कारण हाइपरटेंशन, मोटापा, […]
रांची : मैक्स अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव राठी ने कहा कि आज के समय में ज्यादातर मृत्यु हर्ट अटैक और पैरालिसिस से हो रही है.
हृदय संबंधित रोग मूलत: दो कारणों से होते हैं. पहला कारण उम्र व अनुवांशिक कारण है. इसमें हम कोई बदलाव नहीं ला सकते. दूसरा कारण हाइपरटेंशन, मोटापा, डाइबिटीज, अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन, शारीरिक श्रम कम करना, धूम्रपान एवं खान-पान है.
इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम, सीमित या संकुचित नमक का सेवन, रेशेदार भोजन करना चाहिए. तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए. वह शनिवार को सीसीएल के विचार मंच में कर्मियों को संबोधित कर रहे थे. डॉ राठी ने कहा कि हर्ट अटैक और स्ट्रोक से होनेवाली मृत्युदर कम करने के लिए हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान और शीघ्र उपचार बहुत ही महत्वपूर्ण है. स्वागत भाषण डॉ वीके शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक वीएन प्रसाद ने किया. मौके पर निदेशक (वित्त) डीके घोष, निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, सीवीओ अरिवंद प्रसाद भी मौजूद थे.
80 मरीजों की जांच : सीसीएल के कायाकल्प मॉडल के स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक में डॉ राजीव राठी ने 80 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement