रांची: लाला लाजपत राय मिडिल स्कूल कडरू में बुधवार को साइंस, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी आयोजित की गयी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआइडी के आइजी अनुराग गुप्ता उपस्थित थे. उन्होंने प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. साइंस के मॉडल में बच्चों ने जल शुद्धीकरण, कचरा प्रबंधन, खान में कोयला उत्पादन, ग्रीन हाउसिंग, मानव कंकाल, हाइड्रा, रॉकेट, ग्लोबल वार्मिग का मॉडल प्रस्तुत किया.
कला के मॉडल में रांची की प्रमुख सड़कें व भवनों को दिखाया गया. इसके अलावा उत्तराखंड की त्रसदी, जेएससीए का स्टेडियम सहित अन्य मॉडल थे. क्राफ्ट के मॉडलों में ज्वेलरी शॉप, फ्लावर पॉट, झूमर, ग्लास पेंटिंग, आइसक्रीम स्टिक से बना शो पीस, वाल हैंगिंग प्रदर्शित किये गये.
प्रदर्शनी का अवलोकन प्रधानाध्यापिका कृष्णा चौधरी, पंजाबी हिंदू बिरादरी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के मुकुल तनेजा, अरुण चावला, राजेश पीडी सखूजा सहित अन्य ने किया.