इस संबंध में मंत्री सरयू राय ने बताया कि मधु कोड़ा सरकार के समय सरकार काम नहीं कर रही थी़ उसी को लेकर भाजपा ने घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम के तहत 19 मई 2008 को मुख्यमंत्री आवास मार्च कार्यक्रम रखा था़ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सीएम आवास के पास पहुंचे थे.
अदालत ने सरयू राय से पूछा कि आप पर लगाये गये आरोप सही हैं या नही़ं सरयू राय ने अदालत को बताया कि इसमें कई आरोप बेबुनियाद है़ं सीएम व सरयू राय के अधिवक्ता रणविजय कुमार ने बताया कि इसके पूर्व इस मामले में पांच गवाही हो चुकी है. दोनों के बयान के बाद बुधवार को केस क्लोज हो गया़ अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले में हमारे मुवक्किल के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है़ अदालत ने 21 जनवरी को इस मामले में फैसला सुनने के लिए तिथि तय किया है़