10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक: पोशाक के लिए डीइओ ने दिया निर्देश, एक सप्ताह में दें कक्षा एक से आठ की छात्राओं के नाम

रांची: जिले के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में हुई बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी़ सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि कक्षा अाठ से 11 तक […]

रांची: जिले के उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार में हुई बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी़ सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि कक्षा अाठ से 11 तक की छात्राओं के नाम एक सप्ताह के अंदर बैंक खाता के साथ जमा करें, जिससे छात्राओं के खाते में पोशाक, किताब व कॉपी की राशि भेजी जा सके़ छात्राओं के नाम की लिस्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद भेजने के लिए कहा गया़ एक सप्ताह में नाम जमा नहीं करनेवाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी़.

बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए भी छात्राओं के नाम जमा करने को कहा गया़ बैठक में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 की तैयारी की समीक्षा की गयी़ वैसे विद्यालय जिनमें परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, उनमें बेंच-डेस्क, शौचालय, पेयजल, चहारदीवारी की व्यवस्था करने के लिए कहा गया़ इसमें किसी तरह की कमी होने पर इसकी सूचना देने के लिए कहा गया़ इंस्पायर अवार्ड स्कीम 2015-16 के लिए विद्यालयों को जल्द पंजीयन कराने के लिए कहा गया. वैसे विद्यालय जिन्हें ऑनलाइन पंजीयन में परेशानी होती है, उन्हें डीइओ कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा गया़ सभी प्रधानाध्यापकों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्राओं के प्रशिक्षण व विज्ञान किट के लिए दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र डीइओ कार्यालय में जमा करने के लिए भी कहा गया़.
13 तक योगदान देने का निर्देश
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व मॉडल उच्च विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को हर हाल में 13 जनवरी तक योगदान देने को कहा गया़ वैसे शिक्षक जिन्हें इन विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द वरमित करने को कहा गया़ 13 तक योगदान नहीं देनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी़ अपग्रेड उच्च विद्यालय में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया़ प्रधानाध्यापकों से कहा गया कि शिक्षा विभाग द्वारा जो भी जानकारी मांगी जाती है, उसे हर हाल में समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, अपग्रेड हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें