17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी कीमत ने रुलाया, पर जल्द मिलेगी राहत आलू फिर 24 रु किलो

रांची: आलू फिर महंगा हो गया है. कुछ दिन पहले नया आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा था. अब यह आलू 24-25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं कई किसान जो फ्रेश आलू लेकर आ रहे हैं, वह 26 से 28 रुपये किलो की दर से बेच रहे हैं. आलू विक्रेता ने कहा […]

रांची: आलू फिर महंगा हो गया है. कुछ दिन पहले नया आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा था. अब यह आलू 24-25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं कई किसान जो फ्रेश आलू लेकर आ रहे हैं, वह 26 से 28 रुपये किलो की दर से बेच रहे हैं. आलू विक्रेता ने कहा कि नये आलू की मांग बाहर में अधिक है. इस कारण यहां से काफी मात्र में लोकल आलू की लोडिंग हो रही है. व्यापारियों का कहना है कि उत्पादन होने से 10 दिन के अंदर इसकी कीमत गिरने की संभावना है. सभी तरफ से आलू का उत्पादन धीरे-धीरे शुरू हो गया है. दिसंबर अंतिम व जनवरी प्रथम आते-आते कीमत में काफी अंकुश लग जायेगा.

पंडरा में थोक में शनिवार को नया आलू 21 से 22 रुपये किलो की दर से बिका.
पंडरा में नया आलू किसान बुध व शनिवार को लाकर बेचते हैं. पुराना आलू 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. नया आलू के भाव में तेजी के कारण पुराने आलू की कीमत में भी वृद्धि हो गयी है. वहीं प्याज की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गयी है.

थोक में छोटा प्याज 18 से 20, मीडियम 21 से 25 व बड़ा सुपर क्वालिटी प्याज 26 से 28 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. दस दिनों के अंदर प्याज की कीमत में भी गिरावट आयेगा. खुदरा में मीडियम प्याज 25 व बड़ा 30 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.आम आदमी की सुविधा के लिए विकास भवन व रजिस्ट्री कार्यालय स्थित सुविधा केंद्रों में लोग अब आलू व प्याज की खरीदारी कर सकते हैं. इस दुकान में लोग 16 रुपये में पुराना आलू व 27 रुपये किलो की दर से प्याज की खरीदारी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें