32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में 7 मंत्रियों को मिली जिम्मेवारी, देंगे इन विभागों से जुड़े सवालों का जवाब

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 3 सितंबर से शुरू हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन के अधीन वाले विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए राज्य के 7 मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Jharkhand Assembly Monsoon Session (रांची) : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में CM हेमंत सोरेन के प्रभार वाले विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए राज्य के 7 मंत्रियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ये मंत्रीगण CM श्री साेरेन के प्रभार वाले विभाग से संबंधित प्रश्न, ध्यानाकर्षण, विधेयक, संकल्प आदि सभी प्रकार की विधायी सूचनाओं के उत्तर देने के लिए प्राधिकृत किये गये हैं. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) ने अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

जानें CM के प्रभाराधीन विभागों का किन्हें मिला जिम्मा

बता दें कि आगामी 3 सितंबर, 2021 से झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. 9 सितंबर, 2021 तक चलने वाले इस मानसून सत्र को लेकर CM हेमंत सोरेन के प्रभाराधीन कई विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए कई मंत्रियों को जिम्मा दिया गया है.

1. आलमगीर आलम : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री अालमगीर आलम को मानसून सत्र के लिए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन रहित)/ मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग/कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग/मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) एवं विधि विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देने का जिम्मा मिला है.

2. चंपई सोरेन : राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देना है.

Also Read: रांची में 50 एकड़ में बनेगा फार्मा पार्क, जानें क्या होगी इसकी खासियत, पढ़े झारखंड कैबिनेट के कई अहम फैसले

3. जोबा मांझी : महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग (निबंधन को छोड़कर)/सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वेनेंस विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देना है.

4. बादल पत्रलेख : राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख को खान एवं भूतत्व विभाग/पथ निर्माण विभाग
एवं भवन निर्माण विभाग से जुड़े सवालों का जवाब झारखंड विधानसभा में देने का जिम्मा मिला है.

5. मिथिलेश कुमार ठाकुर : झारखंड के जल संसाधन एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को जल संसाधन विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उद्योग विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े सवालों का जवाब मानूसन सत्र में देने का जिम्मा मिला है.

6. सत्यानंद भोक्ता : राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता को नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देने का जिम्मा मिला है.

7. बन्ना गुप्ता : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ऊर्जा विभाग से जुड़े सवालों का मानूसन सत्र में जवाब देने का जिम्मा मिला है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें