दोपहर 2.30 बजे कुटे मैदान ओरमांझी में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4.45 बजे मौलाना आजाद कॉलेज का भ्रमण करेंगे. शाम सवा पांच बजे जेवियर सेवा संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रात सात बजे चेंबर भवन में प्रबुद्ध लोगों के साथ वार्ता करेंगे. 12 जनवरी को युवा महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद दिन के एक बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
रांची. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से 11 जनवरी को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केंद्रीय कल्याण राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का स्वागत किया जायेगा. मीडिया प्रभारी तारिक इमरान ने बताया कि मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मो काजिम श्री नकवी को साफा पहनायेंगे.