17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 खदानों की फरवरी से शुरू होगी नीलामी

रांची: रांची के परासी स्थित सोने की खदान की नीलामी फरवरी में होगी. इसके साथ ही तांबा, मैगनीज, बॉक्साइट, ग्रेफाइट समेत कुल 20 खदानों की नीलामी होगी. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नीलामी की तैयारी चल रही है. विभाग द्वारा पूर्व में पूर्वी सिंहभूम स्थित सोने की खदान व दो लाइम स्टोन खदानों की नीलामी […]

रांची: रांची के परासी स्थित सोने की खदान की नीलामी फरवरी में होगी. इसके साथ ही तांबा, मैगनीज, बॉक्साइट, ग्रेफाइट समेत कुल 20 खदानों की नीलामी होगी. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नीलामी की तैयारी चल रही है. विभाग द्वारा पूर्व में पूर्वी सिंहभूम स्थित सोने की खदान व दो लाइम स्टोन खदानों की नीलामी आरंभ कर दी गयी है. एमएसटीसी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. अब 20 नयी खदानों की नीलामी होगी. खान विभाग द्वारा इनकी विवरणी तैयार की जा रही है. जियोलॉजिकल रिपोर्ट बनाने का काम चल रहा है. बताया गया कि फरवरी माह के अंत तक खदानों की नीलामी आरंभ की जा सकती है.
13 ब्लॉक की भूतात्विक रिपोर्ट बन रही है
मिली जानकारी के अनुसार एमइसीएल द्वारा नीलामी के लिए तांबा खनिज के तीन ब्लॉक एवं जीएसआइ द्वारा बॉक्साइट खनिज के 10 ब्लॉक की तैयारी की जा रही है. इन 13 खदानों की भूतात्विक रिपोर्ट तैयार हो रही है. इसके बाद खान विभाग इनकी नीलामी करायेगा. खान विभाग द्वारा एक सोना व दो लाइम स्टोन खदान की नीलामी के लिए निविदा 15 दिसंबर को जारी कर दी गयी है. नीलामी की प्रक्रिया भारत सरकार की संस्था एमएसटीसी द्वारा पूरी करायी जा रही है. अॉनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बताया गया कि इसके लिए एक जनवरी को खान विभाग द्वारा प्री बिड कांफ्रेंस भी कराया जायेगा. विभाग द्वारा पूर्वी सिंहभूम स्थित पहाड़ीहा सोना खदान व रामगढ़ स्थित हरिहरपुर लेम बीचा लाइम स्टोन की दो खादनों की नीलामी आरंभ की गयी है.
राज्य का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है रांची में
रांची में राज्य का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है. तमाड़ प्रखंड के परासी में सोने की खदान है. ,जिसकी नीलामी करायी जायेगी. यहां 9.924 मिलियन टन सोने का भंडार है. जिसका ग्रेड 0.98 ग्राम प्रति टन है. बताया गया कि इस खदान की कीमत का आकलन नीलामी के समय ही हो सकता है.
इन खनिजों की होगी नीलामी
खनिज स्थान भंडार/एरिया
स्वर्ण पारासी रांची 9.924 मिलियन टन
कॉपर रामचंद्र पहाड़, पूर्वी सिंहभूम 2.031 मिलियन टन
कॉपर नोर्थ धुबानी, पूर्वी सिंहभूम 5.219 मिलियन टन
मैग्नीज पहाड़पुर, पूर्वी सिंहभूम 115 हेक्टेयर
बॉक्साइट लोधापट गुमला 150 हेक्टेयर
बॉक्साइट दुधापट लोहरदगा 120 हेक्टेयर
ग्रेफाइट सोंस, कोयरी, पलामू 200 हेक्टेयर
लाइमस्टोन वभने, होयार, रांची 80 हेक्टेयर
सामान्य पत्थर देवघर में 175 ब्लॉक 124 वर्ग किमी
ग्रेनाइट वीरु-वंगडू, सिमडेगा 100 हेक्टेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें