थाने में उन्होंने अपनी बेटी को समझाया कि युवक को वह छोड़ दे और साथ घर चले, तब युवती ने घर लौटने से इनकार कर दिया. उसने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जतायी. इसके बाद युवती के पिता ने युवक पर अपहरण का केस दर्ज करने का अनुरोध पुलिस से किया. इस बात पर युवक के परिजनों ने वहां हंगामा भी किया. बाद में दोनों पक्षों को समझाया गया कि युवती बालिग है. मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है. बाद में युवक के परिजन युवती को अपनाने को तैयार हो गये.
इसके बाद दोनों परिवार में समझौता हुआ. युवक मूल रूप से सरायकेला का रहनेवाला है. वह युवती के घर में रह कर पढ़ाई करता था. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और दोनों घर से भाग निकले. युवती के गायब होने को लेकर शनिवार को लालपुर थाना में युवती के परिजनों की शिकायत पर सनहा दर्ज किया गया था. सनहा दर्ज कर पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी थी.