Advertisement
रांची: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 150 साल पुराने आड्रे हाउस में आर्ट गैलरी का उदघाटन किया, टेक्निकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास
रांची: राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से दिन के 1.45 बजे रांची पहुंचे. एयरपाेर्ट से हजारीबाग गये, जहां विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. शाम 4.50 बजे रांची लौटे. राजभवन गये. शाम में आड्रे हाउस परिसर में आयोजित समारोह में आर्ट गैलरी का […]
रांची: राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से दिन के 1.45 बजे रांची पहुंचे. एयरपाेर्ट से हजारीबाग गये, जहां विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. शाम 4.50 बजे रांची लौटे. राजभवन गये. शाम में आड्रे हाउस परिसर में आयोजित समारोह में आर्ट गैलरी का उदघाटन किया. झारखंड टेक्निकल यूिनवर्सिटी का ऑनलाइन शिलान्यास किया. मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास और शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी माैजूद थे. राष्ट्रपति डॉ मुखर्जी ने राजभवन में राित्र विश्राम किया. रविवार को 10.30 बजे डॉ मुखर्जी होटवार स्थित खेलगांव में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के वार्षिक समारोह का उदघाटन करेंगे. दोपहर 12 बजे बीआइटी मेसरा के डायमंड जुबली दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. फिर दिल्ली लौट जायेंगे.
24 महीने में बनेगा नामकुम में टेक्निकल यूिनवर्सिटी
रांची. झारखंड टेक्निकल यूिनवर्सिटी का निर्माण नामकुम प्रखंड में किया जायेगा. इसके िलए सिरखा टोली स्थित साइंस परिसर में भूमि चिह्नित की गयी है. िवश्वविद्यालय भवन के निर्माण पर कुल 80.98 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष 23 सितंबर को ही राज्य में प्रौद्योगिकी विवि के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की थी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य 24 महीने के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
आड्रे हाउस को नया लुक आम लोगों के िलए खुला
रांची. राष्ट्रपति के हाथों उदघाटन के साथ ही 150 साल पुराना आड्रे हाउस आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. 2.75 एकड़ में फैले इस भवन में वर्तमान में दो म्यूजियम, दो आर्ट गैलरी, एक आेपेन थियेटर व एक मल्टीपरपस ऑडियो-वीडियो हॉल का निर्माण किया गया है. जगह-जगह पेंटिंग कर इसे नया लुक दिया गया है. पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग ने आड्रे हाउस के संरक्षण का कार्य कराया है.
आज निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का उदघाटन करेंगे
10.15 बजे: राजभवन से होटवार स्थित खेलगांव के लिए रवाना होंगे
10.30 बजे: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के वार्षिक समारोह का उदघाटन करेंगे
बीआइटी मेसरा के डायमंड जुबली दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
11.35 बजे: खेलगांव से बीआइटी मेसरा के लिए रवाना होंगे
12.00 बजे: बीआइटी मेसरा के डायमंड जुबली दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे
2.15 बजे: बीआइटी मेसरा से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
3.00 बजे: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे
3.10 बजे: दिल्ली के लिए रवाना होंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement