Advertisement
जुलाई में खाली हो जायेगी राज्यसभा की दो सीटें
रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें जुलाई माह में खाली हो जायेंगी. कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहु और भाजपा सांसद एमजे अकबर का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो रहा है. एमजे अकबर पिछले वर्ष जुलाई में भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे. यह सीट सांसद केडी सिंह की ओर से […]
रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें जुलाई माह में खाली हो जायेंगी. कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहु और भाजपा सांसद एमजे अकबर का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त हो रहा है. एमजे अकबर पिछले वर्ष जुलाई में भाजपा उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे. यह सीट सांसद केडी सिंह की ओर से पद छोड़ने की वजह से रिक्त हुआ था. ऐसे में खाली पड़ी सीट का कार्यकाल महज एक साल का ही है.
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बार राज्यसभा में अपनी ताकत बढ़ाने को लेकर पूरी तैयारी के साथ अपनी दावेदारी करेगा. भाजपा की नजर झारखंड में खाली होने वाली राज्यसभा की दोनों सीटों पर है. इसको लेकर जोड़-तोड़ का गणित भी तैयार किया जा रहा है. भाजपा अपने विधायकों के बल पर एक सीट हासिल करने में सफल हो जायेगी. दूसरी सीट के लिए उसे अन्य दलों से मदद की जरूरत पड़ सकती है. अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो भाजपा को दूसरी सीट हासिल करने में परेशानी होगी. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि एक बार फिर से भाजपा एमजे अकबर को अपना उम्मीदवार बनायेगी.
देश में राज्यसभा की 76 सीटें हो रही हैं रिक्त
देश भर में राज्यसभा के 76 सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी ओर से तैयारी में जुट गये हैं. राज्यसभा में अपनी ताकत मजबूत करने को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. वहीं कांग्रेस समेत अन्य प्रमुख दल भी अपनी ताकत बनाये रखने को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. विधानसभा में खराब प्रदर्शन की वजह से कांग्रेस की सीट घटनी तय मानी जा रही है. मार्च 2015 में नॉमिनेटेड पांच सांसद का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसमें मणिशंकर अय्यर, जावेद अख्तर, बी जयश्री, मृणाल मिरि, लालाचंद्र मुंगेरकर शामिल हैं. वहीं पहले से ही अशोक गांगुली और एचके दुआ का पद खाली है.
प्रमुख नेता जिनका कार्यकाल हो रहा खत्म
एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, चौधरी विरेंद्र सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, शरद यादव, केसी त्यागी, पवन शर्मा, वाइएस चौधरी, निर्मला सीतारमण.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement