आमिर ने भी सुजीत प्रसाद पर रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों के अनुसार आमिर अंसारी ऑटो चालक से ऑटो लगाने के एवज में रुपये वसूलने का काम करता था. जब उसने ऑटो लगाने के नाम पर सुजीत प्रसाद से रुपये मांगे, तब उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इसी बीच आमिर अंसारी ने सुजीत के पेट में चाकू मार दिया.
इधर मामले में लोअर बाजार थाना प्रभारी ललन ठाकुर का कहना है कि आमिर पेश से मजदूर है. उसने ऑटो चालक को ऑटो हटाने के लिए कहा. आमिर अपने गले में त्रिसूल की तरह एक लॉकेट पहनता है, जिससे वह सुजीत पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सूचना मिलने पर मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आमिर को पकड़ लिया है.