रांचीः आइआइटी खड़गपुर की इंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा 10 जनवरी से ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट का आयोजन किया जा रहा है. युवाओं को लक्ष्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह सम्मेलन 12 जनवरी तक चलेगा. सेल झारखंड समेत पूरे देश के सभी कॉलेज के विद्यार्थियों को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है.
सम्मेलन में साइंस, कॉमर्स एवं आटर्स विषय के विद्यार्थी शामिल हो सकते है. यह जानकारी देते हुए रिचा पटेल ने बताया कि पिछले साल आयोजित सम्मेलन में लगभग 1300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने सहभागिता दी थी, जिसमें झारखंड के करीब 150 से ज्यादा युवा शामिल हुए थे.
आइआइटी खड़गपुर द्वारा आयोजित इंटरप्रेन्योशिप में शामिल होने के लिए उनके वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है. बाद में इंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा विद्यार्थियों से संपर्क किया जायेगा.