रांचीः कोकर स्थित खोरहाटोली कब्रिस्तान के पास रविवार की देर रात लगभग 11.45 बजे बालू ट्रक (जेएच-01पी-8611) और एक बोलेरो (जेएच-05-इ-7204) के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बोलेरो का चालक संजीत जख्मी हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा. सूचना मिलते ही सदर पुलिस पहुंची और घायल को रिम्स पहुंचाया.
बताया जाता है कि बालू ट्रक खाली कर शीघ्र दूसरी ट्रिप लगाने के चक्कर में काफी तेज गति से जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने बोलेरो को चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला चक्का टूट कर पिछले चक्के के समीप आ गया है. जबकि बोलेरा का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. देर रात क्रेन से दोनों वाहनों को रास्ते से हटाने की कोशिश जारी थी. पिछले सप्ताह इसी स्थान पर दो बाइक में टक्कर हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.