10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारूद गोप ने दी एनोस के खिलाफ गवाह बनने की अर्जी

रांची : सिमडेगा जेल में बंद 52 हत्या का आरोपी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर बारूद गोप ने पारा शिक्षक हत्याकांड में पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ गवाह बनने की अर्जी दी है. बारूद ने डीसी को ज्ञापन दिया है. नवंबर 2014 को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पारा शिक्षक मनोज की हत्या बंदूकधारियों ने कर […]

रांची : सिमडेगा जेल में बंद 52 हत्या का आरोपी पीएलएफआइ का सबजोनल कमांडर बारूद गोप ने पारा शिक्षक हत्याकांड में पूर्व मंत्री एनोस एक्का के खिलाफ गवाह बनने की अर्जी दी है. बारूद ने डीसी को ज्ञापन दिया है. नवंबर 2014 को कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पारा शिक्षक मनोज की हत्या बंदूकधारियों ने कर दी थी. पुलिस का मानना है कि शिक्षक की हत्या एनोस एक्का के कहने पर पीएलएफआइ के लोगों ने की है.
इस मामले में कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का अभी मंडल कारा में बंद है. हत्या के मामले में एनोस व पीएलएफआइ के बारूद गोप के बीच बातचीत होने की बात भी पुलिस द्वारा कही गयी थी.
इस मामले में एनोस एक्का का वॉयस रिकॉर्ड की भी जांच हुई थी. बाद में मामले के सह अभियुक्त बारूद गोप को भी गिरफ्तार कर लिया गया, तब से वह मंडल कारा में बंद है, इधर बारूद गोप ने उपायुक्त विजय कुमार सिंह को एक आवेदन भेज कर सरकारी गवाह बनाये जाने का आवेदन दिया है. ज्ञातव्य है कि पारा शिक्षक मनोज ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें एनोस एक्का से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें