Advertisement
हड़ताल पर रहे बैंककर्मी
रांची : झारखंड में शुक्रवार को बैंकों में हड़ताल रहा. बैंक बंद रहे. कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. हड़ताल में स्टेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं थे. यह आंदोलन ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हुआ. एसोसिएशन के झारखंड शाखा के महासचिव योगेश्वर प्रसाद सिंह ने दावा किया कि बैंकों में हड़ताल […]
रांची : झारखंड में शुक्रवार को बैंकों में हड़ताल रहा. बैंक बंद रहे. कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. हड़ताल में स्टेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं थे. यह आंदोलन ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हुआ.
एसोसिएशन के झारखंड शाखा के महासचिव योगेश्वर प्रसाद सिंह ने दावा किया कि बैंकों में हड़ताल होने सेराज्य में 80 प्रतिशत कारोबार प्रभावित रहा. राज्य के बैंकों के 1200 शाखाओं के आठ हजार कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए. राज्य में विभिन्न बैंकों के करीब 2846 शाखाएं हैं. उन्होंने कहा कि ओल्ड जेनरेशन के प्राइवेट बैंक के कर्मचारी भी हड़ताल पर थे. इसमें फेडरेल बैंक, कर्नाटक बैंक आदि शामिल हैं. हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने शाखाओं में जमा होकर जम कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
हड़ताल क्यों
यह हड़ताल पांच एसोसिएट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ ट्रेवेनकोर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद व स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में द्विपक्षीय वार्ता की पारंपरिक पद्धति को समाप्त कर एकतरफा कार्यप्रणाली लागू करने के विरोध में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement