रांची: सरकार के कामकाज को लेकर जनता क्या सोच रही है, इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे. रविवार को दिन के 12 बजे से झामुमो जिला अध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलायी गयी है.
झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यह बैठक बुलायी है. यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि संगठन, पंचायत, प्रखंड स्तरीय कमेटी आदि के मुद्दों पर बात होगी.
साथ ही सरकार की योजना लोगों तक जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी भी ली जायेगी. बताया गया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बाबत भी बातचीत की जायेगी. बैठक में शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.