Advertisement
नक्सली इंद्रजीत को सेंट्रल जेल भेजने की सिफारिश
रांची : लातेहार जेल प्रशासन ने नक्सली जोनल कमांडर इंद्रजीत यादव को किसी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है. इंद्रजीत यादव पहले गया जेल में था. हाल ही में उसे वहां से लाया गया है. जेल प्रशासन के अनुसार उसके जेल में रहने से कई तरह की समस्याएं हैं, इसलिए कैदी को […]
रांची : लातेहार जेल प्रशासन ने नक्सली जोनल कमांडर इंद्रजीत यादव को किसी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है. इंद्रजीत यादव पहले गया जेल में था. हाल ही में उसे वहां से लाया गया है.
जेल प्रशासन के अनुसार उसके जेल में रहने से कई तरह की समस्याएं हैं, इसलिए कैदी को किसी सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की जरूरत है. लातेहार जेल प्रशासन की इस सिफारिश पर कारा मुख्यालय ने लातेहार के डीसी-एसपी से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट के बाद उसे सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. सनद रहे कि इंद्रजीत यादव वही नक्सली है, जिसने वर्ष 2014 में लातेहार के कटिया में मृत जवान के पेट में बम प्लांट किया था. बताया जाता है कि वह भाकपा माओवादी के लाल दस्ता का सदस्य है.
कोर्ट लाते वक्त कड़ी सुरक्षा
इंद्रजीत यादव को लातेहार कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान कड़ी सुरक्षा बरती जाती है. उसे एंटी लैंड माइन वाहन में ले जाया जाता है. एसआइ रैंक के दो पदाधिकारियों के साथ 10 पुलिस के जवानों की सुरक्षा भी लगायी जाती है. सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किये जाने के बाद इंद्रजीत यादव की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये करायी जा सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement