10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग सचिव स्तर पर की जायेगी

सीएस ने की योजना बनाओ अभियान की समीक्षा रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि पंचायतों में विकास की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग सचिव स्तर पर होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि योजना बनाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के सचिव नियमित समीक्षा […]

सीएस ने की योजना बनाओ अभियान की समीक्षा
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने कहा है कि पंचायतों में विकास की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए प्रत्येक जिले की मॉनिटरिंग सचिव स्तर पर होगी. उन्होंने निर्देश दिया कि योजना बनाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के सचिव नियमित समीक्षा करें. पंचायतों में जरूरत के आधार पर लोग योजना बना सकें, इसकी रूपरेखा तैयार की जाये. मुख्य सचिव बुधवार को योजना बनाओ अभियान की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने बताया कि 15 फरवरी तक योजना बनाओ अभियान पर काम होगा. इसकी समीक्षा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग या संबंधित जिला में जाकर करनी है. इसमें मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर कार्य होना है. राज्य की करीब 4500 पंचायतों में 14 वें वित्त आयोग से करीब चार हजार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी. मनरेगा के तहत 1850 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की जाती थी, जिसे बढ़ाकर 2500 करोड़ रुपये किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें