14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसद कड़िया मुंडा ने कहा, जमीन पर नहीं दिख रहा सरकार का काम

सरायकेला/खरसावां : भाजपा के वरिष्ठ सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा ने कहा कि सरकार का कामकाज धरातल पर नहीं दिख रहा है. जनता घोषणा करने के लिए वोट नहीं देती है. सरकार को चाहिए कि घोषणाओं के अनुरूप कार्य करे. श्री मुंडा मंगलवार को सरायकेला परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे […]

सरायकेला/खरसावां : भाजपा के वरिष्ठ सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा ने कहा कि सरकार का कामकाज धरातल पर नहीं दिख रहा है. जनता घोषणा करने के लिए वोट नहीं देती है. सरकार को चाहिए कि घोषणाओं के अनुरूप कार्य करे. श्री मुंडा मंगलवार को सरायकेला परिसदन में प्रभात खबर से बातचीत कर रहे थे.
घाेषणाआें के अमल की समीक्षा की जरूरत : श्री मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार का कामकाज संतोषजनक नहीं है. विगत एक वर्ष में जिस गति से काम होना चाहिए था, वह धरातल पर नहीं दिख रहा है. घोषणाएं तो बहुत हुई, परंतु उन घोषणाओं को कितना अमल में लाया गया, यह समीक्षा करने की जरूरत है.
खूंटी से सांसद कड़िया मुंडा ने जिला निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक के बाद कहा कि जिलों में विकास योजनाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है. विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से होना चाहिए. पिछली बैठक में जिन योजनाओं की समीक्षा हुई थी, उनका क्रियान्वयन तेजी से होना चाहिए. श्री मुंडा ने जिला में विकास की स्थिति पर भी असंतोष जताया. कहा कि स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सबसे खराब है. इसमें काफी सुधार की जरूरत है.
टीम गठित करने का निर्देश : सांसद मुंडा ने बताया कि आरइओ विभाग की सड़कों की गुणवत्ता की जांच के लिए एक टीम गठित करने का निर्देश दिया है. खरसावां को एनएच 33 से जोड़ने वाली खरसावां रड़गांव सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही सड़क निर्माण के दौरान धूल उड़ने से प्रदूषण न फैले, इस पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें