10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसो में सात क्रशर ध्वस्त

अनगड़ा/ सिकिदिरी़: प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स ने मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत में अवैध रूप से संचालित सात क्रशरों को ध्वस्त कर दिया़ अवैध रूप से क्रशर संचालित करने के आरोप में सात क्रशर संचालकों पर अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ . इनमें संतोष बेदिया, नीलकंठ महतो, रामदास महतो, […]

अनगड़ा/ सिकिदिरी़: प्रशासन द्वारा गठित टास्क फोर्स ने मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत में अवैध रूप से संचालित सात क्रशरों को ध्वस्त कर दिया़ अवैध रूप से क्रशर संचालित करने के आरोप में सात क्रशर संचालकों पर अनगड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ .

इनमें संतोष बेदिया, नीलकंठ महतो, रामदास महतो, जनार्दन महतो, जाकिर खान, राजू सिंह व जितेद्र गुप्ता शामिल हैं. क्रशरों को ध्वस्त करने का अभियान दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक चला़ खनन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कमलेश्वरी दास एवं जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के नेतृत्व में टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई की़ बताया गया कि टीम अपने साथ अनगड़ा पुलिस के लगभग 40 जवान व जेसीबी मशीन लेकर सोसो गांव पहुंची़ टीम ने वहां क्रशर संचालन करने संबंधी आवश्यक कागजात की मांग की़ वैध कागजात नहीं मिलने पर सात क्रशरों को ध्वस्त कर दिया गया़.

इस दौरान बिजली विभाग ने क्रशरों में अवैध रूप से लिये गये बिजली के कनेक्शन को भी काटा़ सहायक जिला खनन पदाधिकारी विभूति शर्मा ने बताया कि अभियान जारी रहेगा़ टीम में ओम प्रकाश सहाय, दिनेश प्रसाद साहू, अरविंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश एवं बिजली विभाग के अधिकारी भी शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें