14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन: करगे व चोरेया को मिला तोहफा, कृिष मंत्री पहुंचे दुग्ध शीतक केंद्र शुरू

मांडर: झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर कुमार ने मंगलवार को मांडर के करगे एवं चान्हो के चोरेया गांव में दुग्ध शीतक केंद्र का उदघाटन किया. दो हजार लीटर क्षमता वाले इस दुग्ध शीतक केंद्र का निर्माण झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ लिमिटेड की ओर से कराया गया है. उदघाटन समारोह में कृषि मंत्री ने […]

मांडर: झारखंड के कृषि मंत्री रणधीर कुमार ने मंगलवार को मांडर के करगे एवं चान्हो के चोरेया गांव में दुग्ध शीतक केंद्र का उदघाटन किया. दो हजार लीटर क्षमता वाले इस दुग्ध शीतक केंद्र का निर्माण झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ लिमिटेड की ओर से कराया गया है.

उदघाटन समारोह में कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तय किया है कि जब तक गांव और गरीब का विकास नहीं होगा, तब तक झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा नहीं होगा. सरकार ने राज्य को विकसित श्रेणी में खड़ा करने के लिए गांव के लोगों को खेती बारी, सूकर पालन, मत्स्य पालन व दुग्ध उत्पादन से जोड़ने के लिए कई योजनाएं बनायी हैं, जिसका एक समावेशी उदाहरण करगे व चोरया में 2000 लीटर क्षमता का दुग्ध शीतक केंद्र का उदघाटन है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के लिए व इससे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए वृहत रूप से कार्य कर रही है.

इसके लिए पहले चरण में 14 जिलों को चिह्नित किया गया है, जहां तीन सालों में 486 दुग्ध संग्रहण केंद्र की स्थापना की जायेगी. कृषि मंत्री ने झारखंड को दुग्घ उत्पादन के क्षेत्र में हब बनाने के लिए अपने एक सप्ताह के गुजरात दौरे की चर्चा की़ कहा: गुजरात में अमूल ने 30 लाख लोगों को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जोड़ कर रोजी रोजगार दिया है, उसी की तर्ज पर झारखंड में भी मिल्क फेडरेशन काम करेगी. इसके तहत शुरुआत में कुछ जिलों को फोकस किया गया है, जहां दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने व उसे नेटवर्किंग से जोड़ने की योजना है.

वर्तमान में एक लाख लीटर क्षमता वाला प्लांट बन कर तैयार है, जिसका फरवरी माह में उदघाटन किया जाना है. कृषि मंत्री ने गांव के सभी ग्रामीणों से दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ने की अपील की़ बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पांच साल में 50 हजार बीपीएल गरीब व विधवा को 90 प्रतिशत अनुदान में सरकार गाय उपलब्ध करायेगी और बाकी की 10 प्रतिशत की राशि झारखंड मिल्क फेडरेशन देगी, जिसे बाद में वह दुग्ध से उत्पादन से धीरे धीरे वसूल करेगी. इस अवसर पर विधायक गंगोत्री कुजूर, झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक बीएस खन्ना ने भी विचार व्यक्त किये. संचालन मिलन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विनोद सिंह ने किया. मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर, आरके सिंह, रणधीर कुमार, रवींद्र कुमार सिंह, प्रियंका टोप्पो, अगम लाल महतो, ईश्वर महतो, अरविंद सिंह, विजय सोनी, जावेद खान, चक्रधर नाथ मिश्रा, लखन साहू, राम बालक ठाकुर व छेदी प्रसाद साहू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें