हजारीबाग/रांची: वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और यशवंत सिन्हा को सांसद बनाने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपाइयों का एकजुट होने का दावा हजारीबाग जिला महामंत्री अनिल मिश्र ने किया है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की चुनौतियों का सामना यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में भाजपाई करेंगे. पिछले दिनों पार्टी में गुटबाजी व कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति समाप्त हो गयी है. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप समेत अन्य पार्टी नेताओं ने यदुनाथ पांडेय पर कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को फैक्स भेजा है. इसमें यदुनाथ पांडेय द्वारा भाजपा की मंडल व जिला कमेटी को सूचना व विश्वास में लिये बगैर कई जगह बैठक करने की बात कही गयी. साथ ही बताया गया कि इन बैठकों से भाजपा कार्यकर्ताओं में गुटबाजी व भ्रम की स्थिति हो गयी थी.
यहां तक कि सिर्फ चुनाव से पहले यदुनाथ पांडेय के हजारीबाग आने पर भी भाजपा नेताओं ने सवाल खड़ा किया था. जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि श्री पांडेय पांच वर्षो तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं.