उसके पास से लूटे गये तीन मोबाइल व बाइक (जेएच-01एजी-9636) बरामद की गयी है. पकड़ा गया अपराधी रतन टॉकिज के समीप कोनका कलाल टोली में रहता है. ज्ञात हो कि लूट के मामले में भुक्तभोगी सुबोध कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उन्होंने अपराधियों की बाइक का नंबर देख लिया था़, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी थी. बाद में इंस्पेक्टर रमेश कुमार बाइक के नंबर व मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधी तक पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया. सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी में डोरंडा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार का भी योगदान रहा.
बाद में इसकी जानकारी उसने पुलिस को दी थी. पूछताछ में मो एजाज ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है़ दो वर्ष पूर्व भी वह मो शाहनवाज व पप्पू के साथ मिल कर जगन्नापुर थाना क्षेत्र में छिनतई और बरियातू के शराब दुकान में लूटपाट की थी़ इसके अलावा लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में भी वह एजाज व दानिस के साथ मिल कर चोरी की घटना में शामिल है. पुलिस के अनुसार दानिश व शाहनवाज फिलहाल जेल में है, जबकि पप्पू फरार है़