रांची: झारखंड में पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा के बगैर आइपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं. खबर है कि तबादले की सूची भी बोर्ड द्वारा तैयार नहीं की जा रही है. बोर्ड की बैठक भी नहीं होती. सूत्रों के मुताबिक तबादले से पूर्व सिर्फ डीजीपी से मशविरा किया जाता है.
मार्च माह में जिन 16 आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था, उनकी अनुशंसा भी पुलिस स्थापना बोर्ड से नहीं हुई थी. गुरुवार को हुए 24 आइपीएस अफसरों के तबादले को लेकर भी स्थापना की बैठक नहीं हुई. स्थापना की बैठक क्यों नहीं हो रही, इस बारे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
पुलिस विभाग के जानकार बताते हैं कि बिना स्थापना समिति की सिफारिश के हुए तबादले वैध नहीं माने जायेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर तबादलों में स्थापना समिति की सिफारिश अनिवार्य है.